True Balance App आज के समय में महंगाई के दौर में ज्यादातर लोगों को इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में लोग बैंक से लोन लेना चाहते हैं। लेकिन बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया काफी लंबी होती है, जिससे समय लग जाता है। इसी समस्या का हल लेकर आया है True Balance App, जो अपने यूज़र्स को ऑनलाइन पर्सनल लोन की सुविधा देता है। True Balance से आप न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ ₹1000 से ₹125000 तक का लोन ले सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि True Balance Loan कैसे अप्लाई करें। इसके फायदे क्या हैं। और आपको इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है।
ट्रू बैलेंस क्या है (What is True Balance) :
ट्रू बैलेंस लोन ऐप फाइनेंश की फैसिलिटी प्रोवाइड कराने वाला एक लोन ऐप है। इस लोन से ऐप अपने जरूरत को पूरा करने के लिए छोटे अमाउंट 5000 रुपये से लेकर के बड़े अमाउंट 125000 रुपये तक लोन ले सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप की हेल्प से मोबाइल का रिचार्ज, गैस की बुकिंग,वाटर बिल भरने की फैसिलिटी के साथ-साथ ईएमआई भरने की फैसिलिटी भी अवेलेबल है।
True Balance ऐप से लोन कैसे लें (How to take loan from True Balance app) ?
ट्रू बैलेंस ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी है। की आप सबसे पहले ये जान लें की ट्रू बैलेंस ऐप से लोन क्यों ले? इंडिया में सकड़ों बैंक होते हुए भी लोग इन्स्टेन्ट लोन ऐप से लोन इसलिए लेते हैं क्योंकि यहाँ उन्हें बहुत काम डॉक्युमेंट्स देने पड़ते हैं। और की बार तो केवल केवाईसी पर ही लोन मिल जाता है। और ये लोन बस कुछ मिनट के अंदर ही मिल जाता है। जबकि बैंक से लोन लेने के लिए कई सारे डॉक्युमेंट्स तो देने ही पड़ते है। साथ ही लोन अप्रूव होने में भी कई दिनों का समय लग जाता है। सरकारी नौकरी करने वाले 60% लोग अपने जीवन मे कभी न कभी जरूर लोन लिया है। लोन अपने पर्सनल जरूरत को पूरा करने के लिया जाता है।
भारत मे 10 परसेंट लोग लोन नही ले पाते है। कारण है उनके पास कुछ प्रॉपर्टी बैंक में गिरवी रखने के लिए उपलब्ध नही है। और 4 परसेंट लोग ऐसे है जो बैंक में मांगे डॉक्यूमेंट को देने से घबराते हैं। 2 परसेंट लोग पर्सनल आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए छोटे अमाउंट लोन के तौर पर नही ले पाते है। कारण है उनको यह भय रहता है कि बैंक उनको लोन देगा कि नही।
ट्रू बैलेंस लोन की विशेषताएं (Features of True Balance Loan) :
- ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन का उपयोग का अपने किसी भी व्यक्तिगत या निजी कार्य के लिए कर सकते हैं।
- True Balance पर्सनल लोन का भुगतान 6 महीने से 12 महीने के कार्यकाल तक कर सकते हैं।
- ट्रू बैलेंस के द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन पेपरलेस पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं।
- True Balance एप्लीकेशन अपने ग्राहकों को न्यूनतम दस्तावेज पर पर्सनल लोन प्रदान करता है।
- ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर 2.4% प्रति महीने से शुरू होती है।
True Balance लोन की पात्रता (True Balance Loan Eligibility) :
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक वेतन भोगी एवं स्वरोजगार में से कोई एक होना चाहिए।
- मासिक आय ₹12000 से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदन किसी बैंक से लोन डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
- सिबिल स्कोर 680 से अधिक होना चाहिए।
ट्रू बैलेंस Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for True Balance Loan) :
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN card)
- इनकम प्रूफ (Income Proof )
- वोटर आईडी (Voter ID )
- बैंक अकाउंट की कॉपी (Copy of Bank Account)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल आईडी (Email Id )
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (Linked to Aadhar Card)
ट्रू बैलेंस एप्प से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to Apply for Loan Online with True Balance App) :
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में True Balance Loan App को इंस्टॉल करें।
- इसके बाद True Balance Loan App में आधार कार्ड से लेकर मोबाइल नंबर दर्ज कर sign up करें।
- इसके बाद True Balance Loan app में Perssonal loan के क्षेत्र में Cash Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा! जिसमें True Balance के द्वारा मांगी गई बेसिक डीटेल्स को दर्ज करें।
- इसके बाद True Balance के द्वारा आपके सिबिल स्कोर के आधार पर लोन ऑफर किया जाएगा। इस लोन ऑफर को लेने के लिए apply online की बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर लोन आवेदन फार्म खुलकर आएगा। जिसमें आप KYC डीटेल्स को दर्ज करें।
- इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशि एवं लोन अवधि को दर्ज करें।
- इसके बाद लोन का आधार ओटीपी के द्वारा लोन E- Sign करें।
- इसके बाद True Balance Loan app के द्वारा आपके आवेदन फार्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके करीब 5 मिनट बाद आपका लोन Disbursed हो जाएगा।
True Balance Loan app पर्सनल लोन की ब्याज दरें (True Balance Loan app Personal Loan Interest Rates) ?
True Balance अपने ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। वर्तमान समय में ट्रू बैलेंस लोन इंटरेस्ट रेट 2.4% प्रति महीने से शुरू होती हैं। इसके अतिरिक्त ट्रू बैलेंस लोन की ब्याज दर आवेदक के सिबिल स्कोर एवं वार्षिक आय पर निर्भर करती हैं।
- ब्याज दर – 2.4% प्रति महीने
- प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि का 3% से 12% तक
- लेट पेमेंट फीस – बकाया EMI राशि का 3.5% तक प्रति महीने
- GST – 18%
ट्रू बैलेंस लोन ऐप Real है या Fake (Is True Balance Loan App Real or Fake) ?
ट्रू बैलेंस लोन ऐप एक रियल ऐप है। रियल ऐप इसलिए है। क्योंकि गूगल की प्ले स्टोर से इस ऐप को 5 करोड़ से अधिक कस्टमर ने डाउनलोड किया है। और इस ऐप को पांच में से 4.4 की रेटिंग मिली है। इस ऐप को 17 लाख रिव्यू मिले हैं। इन 17 लाख रिव्यू में से अधिकतर रिव्यू ट्रू बैलेंस लोन एप रियल है या फेक के बारे में है तो लगभग 98 परसेंट लोन लेने वाले कस्टमर इस ऐप के बारे में लिखते हैं यह एप सबसे अच्छा विकल्प है। जो व्यक्ति घर बैठे लोन लेना चाहते हैं। वह भी बिना किसी कागजी कार्रवाई के।
True Balance इंस्टेंट पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट व अन्य चार्ज (True Best Instant Personal Loan Interest Rates and Other Charges) :
True Balance लोन एप का इंटरेस्ट रेट सालाना 28.8% है। और मंथली इंटरेस्ट रेट 2.4% है। ध्यान देने वाली बात यह है की मंथली इंटरेस्ट रेट आरबीआई के रेपो रेट को बढ़ाने पर बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा आपसे 0% से लेकर के 15% तक का प्रोसेसिंग फीस लिया जाता है। यह प्रोसेसिंग फीस आपके लोन अमाउंट पर डिपेंड करता है। जितना बड़ा आपका लोन अमाउंट होगा उतना ही ज्यादा प्रोसेसिंग फीस लगेगा। जैसे की आपका लोन का अमाउंट ₹20000 तक अप्रूव हुआ है तो उस पर 10 परसेंट तक का प्रोसेसिंग फीस लिया जाएगा।
ट्रू बैलेंस Loan App की पॉजिटिव बातें (Positive things about True Balance Loan App) :
- True Balance से लोन लेने के लिए आपको अपने प्रॉपर्टी को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको कुछ डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट को फुलफिल करना रहता है। उसके बाद लोन का अमाउंट सीधे आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- True Balance से अप्रूव हुई लोन का अमाउंट का रीपेमेंट करने के लिए आपको न्यूनतम 3 महीने से लेकर के अधिकतम 12 महीने तक मिलते हैं। इस 12 महीने के समय में आप आराम से ब्याज सहित लोन का अमाउंट रिटर्न कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए आपको कस्टमर केयर की तरफ से परेशान नहीं किया जाएगा बार-बार फोन या मैसेज करके।
- ट्रू बैलेंस लोन ऐप का कस्टमर सपोर्ट बहुत ही अच्छा है। कस्टमर सपोर्ट 24×7 अवेलेबल रहता है। आपके लिए कोई भी क्वेरी हो लोन लेने से संबंधित या लोन को क्लोज करने के लिए तो आप इनके कस्टमर सपोर्ट के माध्यम से अपनी क्वेरी को रिजॉल्व कर सकते हैं।
- True Balance लोन ऐप से लोन लेने का एक बड़ा फायदा यह मिलता है कि इससे आपका क्रेडिट स्कोर सुधरता है। जिससे आप इस ऐप की हेल्प से लंबा अमाउंट पा सकते हैं। मोहम्मद अब्दुल मजीद नाम का एक कस्टमर ट्रू बैलेंस लोन एप के क्रेडिट स्कोर पर फाइव स्टार की रेटिंग देते हुए लिखता हैं। कि मेरा क्रेडिट स्कोर बहुत ही कम था लेकिन तब भी मेरा लोन का अमाउंट अप्रूव हो गया।
ट्रू बैलेंस ऐप से लोन लेना चाहिए या नहीं (Should one take loan from True Balance App or not) ?
ऊपर आपने ‘ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन कैसे लें’ और इसकी रिव्यू को विस्तार से जाना। मेरे नजर जब तक आपको बहुत वास्तव में पैसे की जरूरत न हो, आप यहाँ से लोन लेने से बचने का प्रयास करें क्योंकि यहाँ interest rate और processing fees के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार के charges भी अनावश्यक रूप से लगाए जाते हैं। अगर आपको इसे रेटिंग देना हो या इस ऐप से कोई शिकायत हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।
- True Balance ऐप से लोन लेने के लिए एज लिमिट क्या है?
- ट्रू बैलेंस ऐप से लोन लेने के लिए एज लिमिट न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर के अधिकतम 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
True Balance एप्प के बारे में कुछे पूछे जाने वाले सवाल (Some frequently asked questions about True Balance app) :
Q.1 True Balance बैलेंस लोन ऐप आरबीआई रजिस्टर्ड है?
Ans. ट्रू बैलेंस लोन एप एक गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनी के रूप में आरबीआई के पास रजिस्टर है।
Q.2 True Balance से अधिकतम कितना पर्सनल लोन लिया जा सकता है?
Ans. ट्रू बैलेंस से अधिकतम एक लाख 25 हजार रुपये तक पर्सनल लोन मिलता है।
Q.3 True Balance पर्सनल लोन ऐप से कौन लोन ले सकता है?
Ans. ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन के लिए वही व्यक्ति एलिजिबल है जो भारत का नागरिक हो।
Q.4 लोन प्रोसेसिंग टाइम क्या है?
Ans. True Balance लोन का प्रोसेसिंग टाइम 5 मिनट है और रिचार्ज लोन प्रोसेसिंग टाइम 24 घण्टा है।