Jio Data Loan : आज हर कोई प्रतिदिन 7 से 8 घंटे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है। एक दिन में सीमित इंटरनेट मिलता है। इंटरनेट का पूरा इस्तेमाल करने के बाद हमको नया रिचार्ज करना पड़ता है क्योंकि बिना इंटरनेट स्मार्टफोन की कोई भी वैल्यू नहीं होती है। इसलिए यदि आप जियो यूजर है तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं। जिससे आप इंटरनेट लोन ले सकते हैं और बदले में आपका कोई भी खर्चा नहीं होगा। Jio आपको फ्री में डाटा लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है। यदि आप जियो के यूजर है तो आप नीचे बताए स्टेप्स को Follow करके Jio Data Loan प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं।
Jio डाटा लोन क्या है (What Is Jio Data Loan) :
डाटा लोन Jio की एक बहुत ही आवशयक सेवा है। इस सेवा से आप अपने नंबर पर तुरंत ही 1GB का डाटा लोन से सकते हैं। अगर आपका डाटा बैलेंस खत्म हो चूका है। तो आप इस सेवा द्वारा 1 GB का इमरजेंसी डाटा लोन से सकते हैं। डाटा लोन का विकल्प चुनते ही आपके नंबर पर 1GB डाटा क्रेडिट हो जायेगा जिसे आप अपने प्लान की वैलिडिटी तक इस्तेमाल कर पाएंगे। आप अपने नंबर पर 5 बार तक डाटा लोन से सकते हैं।
Jio Data Loan की पात्रता (Jio Data Loan Eligibility) :
- आप जियो प्रीपेड ग्राहक होने चाहिए।
- आपका डेटा बैलेंस खत्म हो चुका हो या बहुत कम हो।
- आपके पास एक्टिव जिओ प्लान होना चाहिए।
- कुछ मामलों में, पहले से किए गए मिनिमम रिचार्ज की ज़रूरत हो सकती है।
Jio Data Loan App से लोन कैसे लें (How to take loan from Jio Data Loan App) :
आप अगर जिओ मे डाटा लोन लेना चाहते हैं। उसके लिए कुछ जानकारी होनी चाहिए उसके बाद ही आपको जिओ में डाटा का लोन प्राप्त हो पाएगा सबसे पहले तो आपके पास में एक जिओ की सिम होनी चाहिए | इस बात का भी ध्यान रखना है कि जो भी आपके पास में जिओ की सिम है। वह कम से कम 3 महीने पुरानी होने चाहिए। उसी के बाद में आप लोन प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि जियो किसी भी नई उपयोगकर्ताओं को यह फीचर की सुविधा नहीं देता है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में MYJIO APP को इंस्टॉल करने की जरूरत है जहां पर आप अगर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। उसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन उपलब्ध है और एप्पल का फोन का उपयोग करते हैं। उसके लिए एप्पल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते है।
- एक बार एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद में अपने जिओ नंबर से अकाउंट बनाने की जरूरत है। और वैसे अगर आप काफी लंबे समय से जियो के साथ में जुड़े हुए हैं। तब MYJIO APP में पहले से ही अकाउंट बनाया हुआ होगा सिर्फ लॉग इन करने की जरुरत है।
- वही अकाउंट बनाया हुआ नहीं है तब आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से आसानी से एक अकाउंट बना सकते हैं।
- एक बार अकाउंट बनाने के बाद में जिओ डाटा लोन लेने के लिए इस बात का ध्यान रखना है कि आपके पास में कोई एक्टिव प्लान होना चाहिए। अगर कोई भी एक्टिव प्लान नहीं है ऐसे में जिओ डाटा लोन प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
- एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद में और आपके पास है। पहले से कोई एक्टिव प्लान उपलब्ध है तब आपको एप्लीकेशन के लेफ्ट साइड में 3 डॉट देखेंगे। उस पर क्लिक करना है तो उसके बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन ओपन होंगे।
- उसमें से एक EMERGENCY DATA LOAN का ऑप्शन भी होगा उस पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद में वहां पर सारी जानकारी दी जाएगी, कि किस प्रकार से आपको यह लोन प्राप्त होगा।
- अगर आप उनको नहीं पढ़ेंगे तो भी चलेगा सिर्फ आपको PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है।
- उसके बाद में वहां से आप कुल मिलाकर 1 GB का VOUCHER को प्राप्त कर सकते हैं। उसे आपको सिर्फ REDEEM करने की जरूरत होगी। और इस प्रकार से आपके अकाउंट में 1GB डाटा ऐड कर दिया जाएगा।
कितने 1GB VOUCHER मिलेंगे (How many 1GB Vouchers will you get) :
यहां पर हम बताना चाहते हैं कि कुल मिलाकर 5 VOUCHER को लोन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं जहां पर हर एक वाउचर 1GB DATA का होगा इस प्रकार से कुल मिलाकर आप 5 VOUCHER के माध्यम से 5GB तक DATA प्राप्त कर सकते हैं। एक बार आपने 5 VOUCHER का उपयोग पूरी तरीके से कर ले उसके बाद में और इमरजेंसी डाटा प्राप्त नहीं कर पाएंगे उसके बाद में आप को 5 VOUCHER का पेमेंट करने की जरूरत होगी उसी के बाद में फिर से आप इस फीचर का उपयोग कर पाएंगे।
DATA VOUCHER के पैसे कैसे चुकाए (How to pay data voucher) ?
- यह काफी अच्छा सवाल है और हम से बहुत से लोगों ने इस सवाल को पूछा है इसलिए हम इस पोस्ट के अंदर इस सवाल को भी ऐड कर रहे हैं और एक विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करने जा रहे हैं।जब एक बार आप जिओ माय एप्लीकेशन की तरफ से दिए जाने वाले 5 VOUCHER का उपयोग पूरी तरीके से कर लेते हैं उसके बारे में आपको फिर से उनका पेमेंट करने की जरूरत होती है जैसे कि आप दोबारा उनका इस्तेमाल कर सकें।
- उसके लिए आपको फिर से MY JIO APP में जाने की जरूरत है। और यहां पर आपको फिर से एमरजैंसी डाटा लोन ऑप्शन पर क्लिक करना है। जहां पर आप ने 5 VOUCHER का उपयोग कर लिया है ऐसे में कितना आपको PAY NOW का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- जैसे ही एक बार आप PAY NOW की ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद में आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं जहां पर हम बता दें कि 1 VOUCHER का उपयोग करते हैं। जिसमें कि आपको एक Jio डाटा मिलता है उसके आपको 15 रुपए चुकाने होंगे।
- अगर आपने एक या फिर दो VOUCHER का उपयोग किया है और उसका पेमेंट करना चाहते हैं। तब भी आप आसानी से कर सकते हैं। इसका पेमेंट करने के लिए इसी प्रकार से पूरी प्रक्रिया को फिर से करने की जरूरत है।
- आप किसी भी प्रकार से चुका सकते हैं जहां पर UPI ID सबसे ज्यादा आसान तरीका होता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का भी ऑप्शन दिया गया है। और अगर आप चाहे तो इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं।
इमरजेंसी डाटा लोन के पैसे नहीं चुकाने पर क्या होगा (What will happen if you do not repay the emergency data loan) :
- आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं। कि अगर आपने 5 VOUCHER के पैसे भी नहीं चुका है। तो ऐसे में ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होगा सिर्फ आपको फिर से दोबारा कभी भी इमरजेंसी डाटा लोन नहीं मिल पाएगा जब तक कि आप पुराने VOUCHER कि पैसे नहीं देते।
- आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि अगर आपने 5 VOUCHER के पैसे भी नहीं चुका है। तो ऐसे में ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होगा। सिर्फ आपको फिर से दोबारा कभी भी इमरजेंसी डाटा लोन नहीं मिल पाएगा। जब तक कि आप पुराने VOUCHER कि पैसे नहीं देते।
- जो एमरजैंसी डाटा लोन लिया है उसके पैसे नहीं चुकाने पर क्या हो सकता है। और किस प्रकार से उनका हमारे ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
Jio Data Loan से जुड़े कुछ खास बातें (Some special things related to JIO Data Loan) :
Jio Data Loan से जुड़ी बहुत सी खास बातें हैं। जिनके बारे में आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं। जियो जो है वह अपने सभी costumer की सुविधाओं के लिए बहुत सारी service offers कराती हैं। jio अपने यूजर्स को लोन के तौर पर डाटा प्रदान करती है। इसकी खास बात यह है कि। अगर आपका डाटा दिन में ही खत्म हो जाता है। और आपको डाटा की बहुत जरूरत है। तो my jio aap के माध्यम से आप डाटा लोन ले सकते हैं। और मैं आपको बता दूं jio में 10GB डाटा लोन पाने के लिए अपने मोबाइल मैं 1299 डायल करना होगा डायल करें के बाद आपके सामने विभिन्न विकल्प दिखेगा। उसके बाद आपको वहां से 10GB डाटा को सिलेक्ट करके एक्टिवेट कर लेना है। जिसके बाद आप के फोन पर 10GB डाटा उपलब्ध हो जाएगा।
FAQ. Jio Data Loan App के बारें में पूछें जानें वाले सवाल (Interesting questions to ask about Jio Data Loan App) :
Q.1 Jio डाटा लोन क्या है।
Ans. डाटा लोन Jio की एक बहुत ही आवशयक सेवा है। इस सेवा से आप अपने नंबर पर तुरंत ही 1GB का डाटा लोन से सकते हैं। अगर आपका डाटा बैलेंस खत्म हो चूका है। तो आप इस सेवा द्वारा 1GB का इमरजेंसी डाटा लोन से सकते हैं।
Q.2 Jio Data Loan App से लोन कैसे लें।
Ans. आप अगर जिओ मे डाटा लोन लेना चाहते हैं। उसके लिए कुछ जानकारी होनी चाहिए उसके बाद ही आपको जिओ में डाटा का लोन प्राप्त हो पाएगा सबसे पहले तो आपके पास में एक जिओ की सिम होनी चाहिए | इस बात का भी ध्यान रखना है कि जो भी आपके पास में जिओ की सिम है। वह कम से कम 3 महीने पुरानी होने चाहिए।
Q.3 कितने 1GB VOUCHER मिलेंगे।
Ans. यहां पर हम बताना चाहते हैं कि कुल मिलाकर 5 VOUCHER को लोन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं जहां पर हर एक वाउचर 1GB DATA का होगा इस प्रकार से कुल मिलाकर आप 5 VOUCHER के माध्यम से 5GB तक DATA प्राप्त कर सकते हैं।
Q.4 DATA VOUCHER के पैसे कैसे चुकाए।
Ans. यह काफी अच्छा सवाल है और हम से बहुत से लोगों ने इस सवाल को पूछा है इसलिए हम इस पोस्ट के अंदर इस सवाल को भी ऐड कर रहे हैं और एक विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करने जा रहे हैं।